ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में गरमागरम बहस शुरू, 16 घंटे तक नॉनस्टॉप चलेगी चर्चा , विपक्ष के हंगामे से कार्यवाही दो बार स्थगित

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // संसद के मानसून सत्र का आज छठवां दिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर केंद्रित विशेष चर्चा के नाम रहा, लेकिन विपक्षी दलों के हंगामे ने लोकसभा की कार्यवाही को बाधित कर दिया। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहस की शुरुआत की, लेकिन विपक्षी सांसदों के SIR मुद्दे पर विरोध और वेल में प्रदर्शन के चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वेल में हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “ये सदन है, तरीका ठीक रखिए। चर्चा करनी है तो अपनी सीट पर जाइए। कोई भी मुद्दा वेल में उठाने से चर्चा नहीं होगी।” बावजूद इसके विपक्षी सांसद वेल में डटे रहे, जिसके चलते सदन को पहले स्थगित किया गया और अंततः दोपहर एक बजे तक की कार्यवाही रोकनी पड़ी।
इस खास सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी बहस में हिस्सा लेंगे और विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। वहीं, विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसे वरिष्ठ नेता सरकार से सवाल पूछेंगे।
गौरतलब है कि विपक्ष संसद के पहले दिन से ही पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर दावे को लेकर सरकार से जवाब मांग रहा है। मानसून सत्र का पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। इसी पृष्ठभूमि में सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16-16 घंटे की विशेष चर्चा निर्धारित की गई है।
निशिकांत दुबे का तीखा हमला – कांग्रेस को बताया देशद्रोही
सत्र के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक देशद्रोही संगठन बन चुकी है। राहुल गांधी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता किया था। उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने देश को बेचने का फैसला किया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व ने ऐसा होने नहीं दिया। राहुल गांधी इस नेतृत्व को पचा नहीं पा रहे हैं।”
अब पूरे देश की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहुप्रतीक्षित बहस कब सार्थक दिशा में आगे बढ़ेगी और क्या सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दे पाएगी।