ओबीसी आरक्षण पर बोले बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी – “चांद पर पहुंच गए, अब आरक्षण भी मिल जाएगा”, टैक्सी से पहुंचे विधानसभा, कहा- “भ्रष्टाचार नहीं करता, इसलिए बड़ी गाड़ी नहीं है”

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी। लोधी ने कहा, “चांद पर जाने में समय लगा, वो भी हो गया, अब ओबीसी आरक्षण भी हो जाएगा।” साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर रंग बदलने का काम कांग्रेस करती है, न कि भाजपा।
सोमवार को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने वाली थी, तब प्रीतम लोधी टैक्सी से विधानसभा पहुंचे। इस पर जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, “पुलिया में पानी भरा था, मेरी छोटी गाड़ी वहां से नहीं निकल सकती थी। मैं भ्रष्टाचार नहीं करता, इसलिए बड़ी गाड़ी नहीं है। इसलिए दूसरे वाहन से भोपाल आया और फिर टैक्सी से विधानसभा पहुंचा।”
वहीं कांग्रेस विधायकों द्वारा गिरगिट के कटआउट लेकर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर प्रदर्शन करने पर लोधी ने तंज कसते हुए कहा, “गिरगिट की तरह रंग बदलने का काम कांग्रेस करती है। भाजपा इस मुद्दे पर स्पष्ट और प्रतिबद्ध है।”
कांग्रेस के पास बड़ी गाड़ियां क्योंकि वे भ्रष्टाचार करते हैं – लोधी
पत्रकारों ने जब भाजपा के अन्य विधायकों के पास बड़ी गाड़ियां होने पर सवाल किया तो प्रीतम लोधी ने कहा, “वे हमारे साथी हैं, लेकिन भाजपा विधायक भ्रष्टाचार नहीं करते। कांग्रेस विधायक भ्रष्टाचार करते हैं, इसलिए उनके पास बड़ी-बड़ी गाड़ियां हैं।”
बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन का भी कांग्रेस पर हमला
विधानसभा परिसर में मौजूद बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस ओबीसी आरक्षण की विरोधी है, इसलिए उन्हें इस विषय पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।”
मानसून सत्र के पहले दिन दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही स्थगित
सोमवार को विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे शुरू हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। सत्र की शुरुआत में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।