अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित: 12038 अभ्यर्थी हुए सफल, 1 अगस्त से शिवपुरी में होगी शारीरिक परीक्षा

ग्वालियर ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग में आयोजित इंडियन आर्मी की अग्निवीर भर्ती परीक्षा (CEE) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मानी जा रही थी। इस बार कुल 36,437 युवाओं ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 30,471 परीक्षार्थियों ने ग्वालियर और सागर के परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा दी।
आर्मी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 12,038 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जबकि 20,617 अभ्यर्थी असफल रहे। वहीं 5,966 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए।
अब फिजिकल परीक्षा की बारी
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, यानी शारीरिक परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) के लिए योग्य माने गए हैं। यह फिजिकल परीक्षा 1 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन शिवपुरी जिले के शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा।

इस शारीरिक परीक्षा में ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
ऑनलाइन घोषित हुआ परिणाम
भारतीय सेना द्वारा आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर परिणाम जारी किया गया है। सफल अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपने फिजिकल टेस्ट से संबंधित सूचना प्राप्त कर लें और निर्धारित तिथि पर शिवपुरी पहुंचें।
यह भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए सेना में सेवा करने और देशभक्ति का जीवन जीने का अहम अवसर लेकर आई है।