रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में डिजिटल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए BSNL टावर

रायपुर (शिखर दर्शन) // केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में डिजिटल संचार को मजबूत बनाने के लिए एक अहम कदम उठा रही है। ग्रामीण विकास एवं दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने रविवार को रायपुर में घोषणा की कि प्रदेश में 400 नए बीएसएनएल मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। इससे इन क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी और नागरिकों को 4G सेवाओं का लाभ मिलेगा।

राज्यमंत्री ने बताया कि इन टावरों की स्थापना चरणबद्ध तरीके से की जाएगी, जिसके लिए सुरक्षा बलों और वन विभाग से आवश्यक मंजूरी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल देश के अंतिम गांव तक डिजिटल पहुंच सुनिश्चित करने के मिशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त

डॉ. शेखर ने रायपुर में आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, डाक विभाग, दूरसंचार विभाग और बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के प्रभावी क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं ग्रामीण इलाकों की बुनियादी जरूरतों को पूरा कर रही हैं और जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार ला रही हैं।

महिला सशक्तिकरण के लिए ‘पिंक ऑटो’ जैसी पहल अनुकरणीय

राज्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे नवाचारों की सराहना की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों (SHG) द्वारा चलाई जा रही ‘पिंक ऑटो’ योजना का उल्लेख किया, जिसमें महिलाओं को स्वामित्व आधारित ऑटो उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। यह पहल देश के अन्य राज्यों के लिए एक प्रेरणादायी मॉडल बन सकती है।

नक्सल क्षेत्रों में ‘मिशन मोड’ में हो रहा विकास

डॉ. शेखर ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को “मिशन मोड” में लागू किया जा रहा है। इन इलाकों में विद्यालयों के डिजिटलीकरण के माध्यम से छात्रों को JEE, NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिल रहा है। साथ ही दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं, जिससे एक समावेशी और संवेदनशील समाज की दिशा में प्रगति हो रही है।

सरकारी योजनाएं अब अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं

राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाएं अब समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंच रही हैं। विशेष रूप से वंचित, आदिवासी और दूरस्थ क्षेत्रों में परिवर्तन की स्पष्ट तस्वीर उभर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डिजिटल, भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे को समेकित रूप से मजबूत कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ को धरातल पर उतारने के लिए संकल्पित है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!