छत्तीसगढ़
नदी में नहाते हुए डूबा युवक मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बलरामपुर//(शिखर दर्शन)//जिले के कनहर नदी में एक युवक के डूबने की खबर सामने आई । जानकारी के अनुसार युवक झारखंड का रहने वाला है । नदी में नहाते वक्त युवक के डूबने की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए ,और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई ।और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.. बताया जा रहा है कि युवक अपने साथियों के साथ रामानुजगंज स्थित पलटन घाट पिकनिक मनाने आया था । उसी समय नदी में नहाने का शौक रखने के कारण वह नदी में उतर गया और गहराइयों में जाकर डूब गया जानकारी लगते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने का प्रयत्न कर रही है ।