सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़, भोपाल में ओबीसी आरक्षण को लेकर घमासान के आसार

भोपाल (शिखर दर्शन) // सावन माह का तीसरा सोमवार आज शिवभक्तों की आस्था से सराबोर है। प्रदेशभर के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। राजधानी भोपाल में लगातार बारिश के बावजूद मंदिरों में भक्तों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई। हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे हैं।
मुरैना के तालेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
मुरैना जिले के प्राचीन तालेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यह मंदिर बड़ोखर गांव में इंदिरा सरोवर के तट पर स्थित है। मान्यता है कि तालेश्वर महादेव स्वयंभू हैं और यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्त सुबह से कतारबद्ध रहे। महिलाओं और पुरुषों ने विधिवत बेलपत्र, धतूरा, जल और दूध से बाबा का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
भोपाल में मानसून सत्र का आगाज, मुख्यमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम
आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि के साथ होगी। इसके बाद प्रश्नोत्तर और अधिसूचनाओं की प्रक्रिया चलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10.20 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। वे दोपहर में मंत्रणा समिति की बैठक और सदानीरा प्रदर्शनी के उद्घाटन में शामिल होंगे, जबकि शाम को सीएम हाउस में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की बैठक लेंगे।
ओबीसी आरक्षण पर सड़क से सदन तक घमासान के संकेत
आज का दिन ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर सियासी रूप से गर्म रहने वाला है। ओबीसी महासभा ने जातिगत जनगणना और 13 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर भोपाल में जोरदार प्रदर्शन और मुख्यमंत्री निवास घेराव का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारी दोपहर 12 बजे जवाहर चौक से सीएम हाउस की ओर मार्च करेंगे। कांग्रेस विधायकों ने भी सदन में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह के मामले पर सुनवाई आज
जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट में इस मामले की SIT स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।
निष्कर्ष:
आज का दिन मध्यप्रदेश की राजनीति और आस्था दोनों के लिहाज से अहम है। जहां एक ओर सावन सोमवार पर शिवभक्तों की आस्था चरम पर है, वहीं दूसरी ओर ओबीसी आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजधानी में राजनीतिक माहौल गरम रहने के पूरे आसार हैं।