रायपुर संभाग

मुख्यमंत्री साय आज भोरमदेव मंदिर में करेंगे भगवान शिव का अभिषेक, कांवड़ियों पर होगी पुष्पवर्षा, कवर्धा-बेमेतरा दौरे के बाद रायपुर में होंगे शामिल कई अहम कार्यक्रमों में

रायपुर (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कवर्धा और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। सुबह 9 बजे रायपुर से रवाना होकर वे 10:40 बजे प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान मंदिर परिसर में कांवड़ियों और भोले भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद अरुण साव भी उपस्थित रहेंगे।

पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे कवर्धा से रवाना होकर बेमेतरा पहुंचेंगे। यहां वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे रायपुर लौटकर मेफेयर लेक रिसॉर्ट में आयोजित “ग्रीन स्टील एंड माइनिंग समिट 2025” के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। यह दो दिवसीय समिट CII द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें भारत सहित कई देशों के 400 से अधिक प्रतिनिधि और वैश्विक विशेषज्ञ शामिल होंगे। समिट में मंत्री ओपी चौधरी और लखन देवांगन भी मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे।

शाम 4:30 बजे सीएम साय मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित “क्षमता विकास आयोग, कर्मयोगी भारत एवं छग शासन” के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU) कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात 5:15 बजे विभागीय समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू
राज्यभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज से अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं। वे रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल में “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ 30 जुलाई तक धरना देंगे।

जशपुर में इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट आज
जशपुरनगर जिले में आज RAMP योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के लिए इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर प्रातः 11 बजे पत्थलगांव स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित होगा। शिविर में औद्योगिक नीति 2024-30, लॉजिस्टिक पॉलिसी, पीएमएफएमई योजना और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी। नव उद्यमी इसमें भाग लेकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रायपुर में धार्मिक आयोजनों की धूम
रायपुर में आज सावन के पावन अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज द्वारा अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है, जो सुबह 9 बजे हीरापुर स्थित सूर्य मंदिर से महादेव घाट तक जाएगी।

इसके अलावा श्रावण मास अखंड रामायण पाठ समिति द्वारा श्री हनुमान मंदिर, सप्रे शाला परिसर, बूढ़ापारा में पंडित दिलीप महाराज के सानिध्य में संगीतमय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है।

शिखर दर्शन समाचार नेटवर्क द्वारा प्रस्तुत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!