ड्यूटी में लापरवाही पर कलेक्टर ने जताई कड़ी नाराजगी, 55 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सारंगढ़ ( शिखर दर्शन ) // कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौज ने शुक्रवार को सुबह 10 से 11 बजे तक कलेक्टोरेट की विभिन्न शाखाओं एवं विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयों में अनुपस्थित पाए गए। उनके विरुद्ध सिविल सेवा आचरण 1965 के तहत कुल 55 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर ने साफ किया है कि सभी से प्राप्त जवाबों के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एस.के. टंडन और सीईओ इंद्रजीत बर्मन भी मौजूद थे।
कहां-कहां हुई कार्रवाई?
डॉ. कन्नौज ने कलेक्टोरेट, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, तहसील कार्यालय, लोक निर्माण विभाग (PWD), जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीईओ, बीआरसी, आदिवासी विकास समेत कई अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में विकास खंड शिक्षा अधिकारी रेशम लाल कोसले, सहायक ग्रेड-2 शैलेन्द्र पटेल, सोमदत्त पटेल, भू-अभिलेख शाखा के कमल सिंह ठाकुर, खनिज शाखा के सूरज महंत, अनुराग नंद, करम यादव सहित अनेक नाम शामिल हैं।
जनपद पंचायत और विद्युत विभाग में भी कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने जनपद पंचायत का निरीक्षण किया, जहां लेखा अधिकारी मालिकराम लहरे और स्टेशन मास्टर आर.एल. चौहान अनुपस्थित मिले। विद्युत विभाग में सहायक ग्रेड-3 ज्योति पटेल, रुस्तम बंजारे और मीन निराला भी कार्यालय नहीं पहुंचे। इन सभी को नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर का सख्त रुख
डॉ. कन्नौज ने स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यालयों में समय से उपस्थिति और जिम्मेदारी से काम करने में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से सरकारी तंत्र में अनुशासन और कार्यकुशलता बढ़ाने का संदेश दिया गया है।