मध्यप्रदेश

बारिश ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड, भ्रष्टाचार की वजह से शहर की सड़कों का हाल बेहाल

ग्वालियर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इस साल अब तक हुई भारी बारिश ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्वतंत्रता के बाद सबसे ज्यादा 926 मिलीमीटर बारिश इस सीजन में दर्ज की गई है। केवल पिछले 24 घंटों में ही 180 मिलीमीटर बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है।

लेकिन इस प्राकृतिक आपदा के बीच ग्वालियर की सड़कें भ्रष्टाचार के चलते भी अपनी एक अलग ही पहचान बना रही हैं। खासकर शहर के सेंट्रल एरिया फूलबाग चौपाटी की सड़कें, जो अब गड्ढों से भरी हुई हैं। यहां 8 से अधिक बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें कुछ 5 से 6 फीट गहरे तक पहुंच गए हैं, जो राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं।

स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क निर्माण के दौरान मॉनिटरिंग और गुणवत्ता जांच बिल्कुल नहीं की जाती, जिसकी वजह से ये सड़कें बारिश के मौसम में पूरी तरह से टूट जाती हैं। अमेरिका में नौकरी करने वाले अमित सिंह ने कहा, “जनप्रतिनिधि अक्सर अमेरिका की सड़कों से तुलना करते हैं, लेकिन ग्वालियर की सड़कों का जो हाल है, वह सबके सामने है।”

अमित सिंह ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने प्रदेश की सड़कों को ‘बेहतरीन’ बताया था, पर स्थानीय जनता की यह स्थिति पूरी तरह विपरीत है।

बारिश के इस रिकॉर्ड स्तर ने न केवल शहर की तैयारियों की पोल खोल दी है, बल्कि भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण सड़कों की खराब हालत भी उजागर कर दी है। अधिकारियों को चाहिए कि वे तत्काल सड़कों की मरम्मत और बेहतर निगरानी कर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!