मध्यप्रदेश

डेढ़ साल की मासूम का अपहरण , कार सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम , आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

रतलाम//(शिखर दर्शन)// रतलाम जिले में तीन युवकों ने 18 माह की मासूम का अपहरण कर उसे लेकर भागने का प्रयास किया । महिला को पानी भरने में व्यस्त करने के बाद आरोपी कार से मासूम को लेकर फरार हो गए । जानकारी मिलते ही पिता ने बाइक से आरोपियों का पीछा किया और पुलिस को इसकी सूचना दी इसके बाद दो थानों की पुलिस और ग्रामीणों ने आरोपियों की कार को किसी तरह रोका और उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।

                  प्राप्त जानकारी के अनुसार यह खबर रतलाम जिले के बाजना थाना क्षेत्र के हेडवा दामाखुर्द से सामने आई है जहां आरोपी युवकों ने 18 माह की मासूम का अपहरण करने का प्रयास किया । बच्ची को लेकर आरोपी कार से भाग निकले थे खबर फैलते ही आसपास के लोगों ने उसका पीछा किया, तथा पुलिस को इसकी जानकारी दी तब पुलिस ने भी आरोपी के उनका पीछा किया । रास्ते में एक जगह कार से उतर कर शिवगढ़ की तरफ भागने की कोशिश करने लगे । इधर शिवगढ़ में बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा देख और वहां पुलिस की घेराबंदी देखकर कार को उन्होंने रोका । और उसमें सवार तीन युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।

             जानकारी के अनुसार संगीता पत्नी बाल चंद्रमा शनिवार को दोपहर करीब 3:00 बजे अपनी 18 महीने की बेटी अर्पिता को साथ लेकर घर से कुछ दूर स्थित हैंडपंप पर कपड़े धोने गई थी । तभी तीन आरोपी अर्जुन, लोकेश जाट और गौतम जोड़ियां कार लेकर हैंडपंप के पास पहुंचे । कार से उतरकर एक युवक हैंड पंप पर बोतल में पानी भरने लगा , कुछ ही देर बाद दूसरी बोतल संगीता को दे कर कहा कि वह हैंडपंप चलाएगा और वह थोड़ा अपने हाथ में बोतल को पकड़ कर भर देगी, संगीता ने जैसे ही बोतल पकड़ी आरोपी मासूम को उठाकर कार में बैठकर भागने लगे , इस बीच संगीता का पति बालचंद और गांव का प्रकाश वहां पहुंच चुके थे । उन्होंने बाइक से कर का पीछा किया और बजाना व आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन से सूचना दी । रास्ते में पड़ने वाले माताजी के मंदिर के पास कुछ युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया । परंतु आरोपी कार की रफ्तार तेज कर के भाग निकले । इस बीच रतनगढ़ पीठ स्थित स्कूल में पदस्थ शिक्षक मानसिंह देवड़ा अपने बोलेरो वाहन से रतलाम लौट रहे थे । उन्हें युवकों ने बताया कि कार में बच्ची का अपहरण कर कुछ लोग ले जा रहे हैं । देवड़ा ने भी कुछ लोगों को अपनी कर में बिठाया और गाड़ी का पीछा करने लगे उन्हें पीछा करता देख आरोपी खेरिया में रुके और बालिका को वहां छोड़कर शिवगढ़ की तरफ भाग निकले।

इधर शिवगढ़ में बजाना और शिवगढ़ पुलिस के साथ ग्रामीणों ने घेराबंदी कर के कार को रुकवाया , पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया । और बालिका को बरामद किया, हालांकि अब तक यह सामने नहीं आया है कि आरोपीगण बालिका का अपहरण क्यों करके ले जा रहे थे ? पुलिस इसे लेकर अभी पूछताछ कर रही है । पुलिस का कहना है की आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद उनसे आवश्यक पूछताछ की जाएगी की उन्होंने इस घटना को क्यों अंजाम दिया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!