छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के आसार: रायपुर समेत कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर में बीती रात हुई तेज बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना बना दिया है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसका मुख्य कारण पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बने अवदाब (Low Pressure Area) को बताया गया है, जो गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे लगे क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है।
मौसम विभाग ने बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई है। विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक बारिश की तीव्रता बनी रहेगी, लेकिन इसके बाद इसमें कुछ कमी आ सकती है।
कई जिलों में अलर्ट
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जबकि कुछ जगहों पर भारी से अति भारी वर्षा भी हुई। सबसे न्यूनतम तापमान दुर्ग जिले में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वर्तमान में मौसम विभाग ने गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, कोरिया और बलरामपुर जैसे जिलों में भी मध्यम बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसमीय प्रणाली की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार तटीय पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश तट के पास एक अवदाब बना हुआ है, जो गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर उड़ीसा की ओर बढ़ रहा है। मानसून द्रोणिका जम्मू से लेकर कोलकाता होते हुए इस अवदाब केंद्र तक फैली हुई है। इसके अतिरिक्त उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में 4.5 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक एक चक्रीय परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जिससे बारिश की गतिविधियां और तेज होने की संभावना है।
राजधानी रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश हो सकती है। तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट और मौसम में नमी बनी रहेगी।
नोट: नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें, खुले स्थानों पर अधिक समय न बिताएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसान भी बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए फसलों की सुरक्षा के उपाय करें।



