घर से परीक्षा देने निकली बालिका का अपहरण के बाद दुष्कर्म , पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को भेजा जेल !

सतना//( शिखर दर्शन )// मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक नाबालिक के अपहरण का मामला सामने आया है । जहां परीक्षा दिलाने निकली छात्रा को शादी का झांसा देकर आरोपी दूसरे राज्य ले गया । वहां जाने के बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया ।
पूरा मामला चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के सभापुर थाना क्षेत्र का है , जहां बीते 12 दिसंबर को कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली स्कूली छात्रा अचानक स्कूल से गायब हो गई थी । छात्रा के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की मगर उसके बावजूद जब छात्रा नहीं मिली तो परिजनों ने 13 दिसंबर को थाना सभापुर में बेटी के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई । नाबालिक छात्रा का मामला बेहद संवेदनशील होने की वजह से पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी । पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सभापुर थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज करते हुए 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा की तलाश शुरू की गई , लेकिन कामयाबी न मिलने के कारण साइबर टीम की मदद से छात्र का लोकेशन पुणे महाराष्ट्र में पाया गया ।
छात्रा के पुणे में होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को पुणे महाराष्ट्र भेजा गया । जहां लोकल पुलिस की मदद लेकर इंडस्ट्रियल एरिया से नाबालिक किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया । गया पुलिस ने आरोपी की सहायता करने वाले उसके दोस्त को भी गिरफ्तार किया है ।आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भिजवा दिया गया है।