ग्वालियर में जलभराव से नाराज़ लोगों का फूटा गुस्सा, डीडी नगर चौराहे पर चक्काजाम, 3000 से ज्यादा वाहन फंसे

ग्वालियर (शिखर दर्शन) // लगातार बारिश के बाद जलभराव की समस्या से त्रस्त ग्वालियर के डीडी नगर, आदित्यपुरम और आसपास के इलाकों के लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। नाराज़ महिलाओं और पुरुषों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डीडी नगर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान भिंड रोड पर दोनों ओर करीब 3000 से ज्यादा वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र में सीवर और ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। बारिश के साथ ही सीवर का गंदा पानी घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों का जीवन दूभर हो गया है। कई बार शिकायत के बावजूद न तो नगर निगम ने कोई ठोस कदम उठाया और न ही जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया।
लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक अनदेखी के चलते हर साल बारिश में यही स्थिति बनती है, लेकिन इस बार स्थिति और भयावह हो गई है। गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक स्थायी समाधान नहीं किया जाएगा, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्वालियर शहर की ओर जाने वाली सड़क को खुलवाकर यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया है, लेकिन भिंड की ओर जाने वाली सड़क पर जाम अब भी बरकरार है।
वहीं, नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है, लेकिन प्रदर्शनकारी अब तक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।