मध्यप्रदेश NSUI में बड़ा बदलाव: अंकित डेढ़ा और साहिल शर्मा बने नए प्रभारी, महावीर गुर्जर-रितू बराला को हटाया गया

भोपाल (शिखर दर्शन) //
मध्यप्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने संगठनात्मक मजबूती और आगामी छात्रसंघ चुनावों में बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर बदलाव किए हैं। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने दिल्ली के अंकित डेढ़ा और हरियाणा के साहिल शर्मा को मध्यप्रदेश NSUI का नया स्टेट प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, अब तक इस पद पर कार्यरत राजस्थान के महावीर गुर्जर और रितू बराला को उनके दायित्व से हटा दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव कांग्रेस की युवा इकाई को नई ऊर्जा देने और छात्र राजनीति में संगठन की पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। अंकित और साहिल को उनकी सक्रियता, संगठनात्मक कौशल और ग्राउंड लेवल पर कार्य करने की क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। NSUI को विश्वास है कि यह नई जोड़ी छात्रों से सीधे जुड़कर उनके मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाएगी और संगठन की जड़ों को और अधिक मजबूत करेगी।
महावीर गुर्जर और रितू बराला की विदाई के साथ ही संगठन अब नई रणनीति और नेतृत्व के साथ आगे बढ़ने की दिशा में सक्रिय हो गया है। जल्द ही नई प्रदेश कार्यकारिणी के साथ समन्वय स्थापित कर संगठन को नई दिशा देने की प्रक्रिया शुरू होगी।
इस फेरबदल से मध्यप्रदेश की छात्र राजनीति में एक नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद की जा रही है। NSUI के इस फैसले को कांग्रेस की युवा ब्रिगेड को अधिक गतिशील और परिणाममुखी बनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।