छत्तीसगढ़

कौन हैं ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा जिन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पदक? डिग्रियों की लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश!

रायपुर/बैकुंठपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ नगर सेना के नायक महेश मिश्रा को इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त 2025 को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उनके हाथों यह सम्मान प्रदान करेंगे। इस गौरवपूर्ण सम्मान के साथ मिश्रा को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का भी लाभ मिलेगा।

18 साल की सेवा और 4 लाख लोगों को किया ट्रैफिक जागरूक

महेश मिश्रा बीते 18 वर्षों से कोरिया जिले में नगर सेना में कार्यरत हैं। वे ‘ट्रैफिक मैन’ के नाम से प्रसिद्ध हैं और निजी खर्च पर अब तक 500 से अधिक ट्रैफिक जागरूकता कैंप लगा चुके हैं। स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों में उन्होंने लगभग 4 लाख नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी है। इसके अलावा नि:शुल्क चश्मा वितरण, सड़क के गड्ढों की मरम्मत और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी वे लगातार सक्रिय रहते हैं।


🎓 शिक्षा में भी ट्रैफिक मैन हैं गोल्ड मेडलिस्ट

महेश मिश्रा की पढ़ाई भी उतनी ही प्रेरणादायक है, जितनी उनकी सेवा भावना।
वे तीन विषयों में स्नातकोत्तर डिग्रीधारी हैं —

  • संस्कृत (गोल्ड मेडलिस्ट)
  • राजनीति विज्ञान (गोल्ड मेडलिस्ट)
  • समाजशास्त्र (गोल्ड मेडलिस्ट)

इतना ही नहीं, मिश्रा वर्तमान में पीएचडी स्कॉलर भी हैं। उनका शोध विषय है —
“यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरूकता का अध्ययन: छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के विशेष परिप्रेक्ष्य में”।

साल 2022 में उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है।


“यह मेरा नहीं, जिले का सम्मान है”

राष्ट्रपति पदक के लिए चुने जाने पर नायक मिश्रा ने विनम्रता से कहा, “यह मेरा नहीं, पूरे जिले का सम्मान है। वरिष्ठ अधिकारियों और जनता का सहयोग सदैव मिलता रहा, जिससे जागरूकता कार्यक्रम सफल हुए। आगे भी नए जोश के साथ यह अभियान जारी रहेगा।”

उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है कि सामाजिक सेवा और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त कर समाज में बदलाव लाया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!