स्वास्थ्य

हार्ट अटैक से 9 साल की मासूम की मौत , स्कूल में टिफिन खाते-खाते गिरी चौथी कक्षा की छात्रा , इलाज से पहले तोड़ा दम , स्कूल और गांव में पसरा मातम

सीकर (शिखर दर्शन) // राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ने वाली मात्र 9 वर्ष की बच्ची प्राची कुमावत की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंटरवेल के दौरान वह टिफिन खा रही थी, तभी अचानक जमीन पर गिर पड़ी। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।

टिफिन खोलते ही हुई घबराहट, कुछ ही मिनटों में गिरी ज़मीन पर
मृतक छात्रा प्राची कुमावत दांतारामगढ़ के भोमियाजी की ढाणी की रहने वाली थी और आदर्श विद्या मंदिर में कक्षा चौथी में पढ़ती थी। रोज की तरह वह सोमवार सुबह भी स्कूल पहुंची थी। करीब 11 बजे इंटरवेल में वह जब अपना टिफिन निकालकर खाना खाने लगी, तभी उसे अचानक घबराहट हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी।

स्कूल स्टाफ ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल, एंबुलेंस में बिगड़ी हालत
स्कूल स्टाफ ने तत्काल उसे संभालते हुए नजदीकी सरकारी डिस्पेंसरी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बच्ची की हालत में हल्का सुधार बताया। परिजनों को सूचना देकर बच्ची को सीकर के एसके अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन एंबुलेंस में ले जाते समय बच्ची की हालत दोबारा बिगड़ी और उसे फिर से अटैक आया। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

गांव और स्कूल में छाया मातम, सवालों के घेरे में बच्चियों की बढ़ती हार्ट अटैक से मौत
प्राची की असमय मौत की खबर से पूरे गांव और स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। स्कूल प्रशासन ने तत्काल छुट्टी घोषित कर बच्चों को घर भेज दिया। वहीं, परिजन गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों और शिक्षकों ने इस तरह की घटना को बेहद चिंताजनक बताया है।

कम उम्र में हार्ट अटैक से हो रही मौतों की बढ़ती घटनाएं अब गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं। मासूम प्राची की असामयिक मौत ने स्वास्थ्य और जीवनशैली को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!