सड़क हादसा: एक ही बाइक पर सवार था पूरा परिवार, ट्रक की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत, पिता और एक मासूम की हालत गंभीर

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, पिता और बेटा गंभीर घायल
पांच सदस्यीय परिवार पर टूटा सड़क हादसे का कहर, पुलिस ने शुरू की जांच
जांजगीर-चांपा (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी ने एक पूरा परिवार उजाड़ दिया। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत पामगढ़ रोड की है, जहां पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पूरा परिवार सड़क पर गिर पड़ा और उसी दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गया।
हादसे में महिला और उसकी एक मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मृतका का पति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीसरे बच्चे को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल पिता और बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि तीसरे बच्चे को अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है और फरार बोलेरो चालक की तलाश जारी है। यह हादसा न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि समाज के लिए भी यातायात नियमों की अनदेखी के खतरनाक परिणाम की चेतावनी है।