दो पक्षों के बीच सरेराह चले लात घूंसे , वीडियो हुआ वायरल , पुलिस को जानकारी होते ही शहर की शांति भंग करने वाले बदमाशों को गिरिफ्तार कर निकाला पैदल जुलूस , भेजा जेल…
बिलासपुर (शिखर दर्शन)// न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार को हुए दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आरोपियो को गिरिफ्तार कर लिया है । सभी आरोपी बिलासपुर शहर के ही रहने वाले हैं । घटना का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होते ही पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया । इधर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान मैं लेते हुए घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरा तथा सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो के माध्यम से सभी आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया । साथ ही साथ उनका पैदल जुलूस निकालकर न्यायालय की शरण में पेश कर जेल भिजवा दिया है ।
जानकारी के अनुसार शहर के शिव टाकीज चौक में बच्चों के हुए छोटे से विवाद में बड़े आपस आपस में उलझ गए ।देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष की ओर से बड़े आपस में एक दूसरे को लात घुसा, लाठी डंडे से मरने लगे और एक दूसरे को घायल कर मौके से फरार हो गए । इधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होने पर एसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और थाना कोतवाली को आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया ।