धर्मांतरण और यौन उत्पीड़न का मामला: जिम ट्रेनर अमन खान गिरफ्तार, पीड़िता की शिकायत पर टाइगर फोर्स की सक्रियता

जिम में चल रही थी धर्म परिवर्तन की ट्रेनिंग: ट्रेनर अमन खान हिंदू लड़कियों का करता था ब्रेनवॉश, इस्लाम के फायदे गिनाकर बनाता था धर्म बदलने का दबाव
जबलपुर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में धर्मांतरण और यौन उत्पीड़न से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अधारताल क्षेत्र की एक महिला ने जिम ट्रेनर अमन खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि जिम में ट्रेनिंग देने के बहाने आरोपी न केवल उसके साथ अभद्रता करता था, बल्कि बार-बार इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव भी बनाता था।

महिला की शिकायत के अनुसार, आरोपी अमन खान उसे इस्लाम धर्म के फायदे गिनाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता था। जब उसने विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा और बार-बार शारीरिक छेड़छाड़ (बेड टच) की कोशिश करने लगा।
इस मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन टाइगर फोर्स ने सक्रियता दिखाई और देर रात पीड़िता को साथ लेकर अधारताल थाने पहुंचे। टाइगर फोर्स के सदस्यों ने बताया कि आरोपी अमन खान खुद को शुरुआत में “अमन राज” बताता था और फिर धीरे-धीरे लड़कियों को अपने प्रभाव में लेकर धर्मांतरण की कोशिश करता था। जब कोई लड़की उसकी बात नहीं मानती, तो वह उसके साथ अभद्र व्यवहार करता और छेड़छाड़ पर उतर आता।
जिम संचालक की भूमिका भी संदेह के घेरे में
टाइगर फोर्स ने मांग की है कि सिर्फ आरोपी अमन खान ही नहीं, बल्कि जिम संचालक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि यह सब लंबे समय से चल रहा था और संचालक को इसकी जानकारी होना स्वाभाविक है।
पुलिस ने महिला की शिकायत और टाइगर फोर्स के बयान के आधार पर अमन खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, और धर्मांतरण के कोण को भी गंभीरता से परखा जा रहा है।
यह मामला ना केवल एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न से जुड़ा है, बल्कि धर्मांतरण जैसे गंभीर पहलू को भी उजागर करता है, जो सामाजिक और कानूनी दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है।