बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम का असर, प्रदेशभर में झमाझम बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी

रायपुर (शिखर दर्शन) // बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और मानसून द्रोणिका की सक्रियता से छत्तीसगढ़ के मौसम में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग सभी जिलों में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने की चेतावनी दी है। राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी जारी है और आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में कल से बारिश में तेजी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर झारखंड और उससे लगे दक्षिण बिहार के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे आने वाले 24 घंटे में झारखंड, दक्षिण बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ यह सिस्टम असर डालेगा। वहीं मानसून द्रोणिका बीकानेर, उत्तर राजस्थान, हमीरपुर, उत्तर झारखंड, कोंटई से होते हुए पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिससे प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां और अधिक सक्रिय हो गई हैं।
रायपुर में बादल छाए, दिनभर रुक-रुक कर बारिश के आसार
राजधानी रायपुर में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने का अनुमान है। आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट, अगले 3 घंटे बेहद संवेदनशील
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में अगले तीन घंटों तक गरज-चमक के साथ तेज हवा और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।
पिछले 24 घंटे में सूरजपुर और बलरामपुर में भारी वर्षा
बीते 24 घंटों के दौरान सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में दुर्ग जिले का तापमान सर्वाधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया।
सावधानी जरूरी: गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका
विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों में ही सुरक्षित रहें, विशेषकर खेतों या खुले स्थानों पर काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून के चलते आगामी दो-तीन दिन तक वर्षा का दौर जारी रह सकता है।



