राज्य योजनाओं में लापरवाही पर कलेक्टर संजय अग्रवाल सख्त, शिविर लगाकर तेजी से लाभ पहुंचाने के निर्देश

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में फटकार लगाई। उन्होंने विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड, एग्रीस्टेक पोर्टल, और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शिथिलता पर नाराजगी जताई और कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि इन योजनाओं का लाभ वंचित हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में शिविर आयोजित किए जाएं और स्पष्ट कार्ययोजना के साथ कार्य करते हुए तीव्र गति से प्रगति सुनिश्चित की जाए।

5 लाख आयुष्मान कार्ड लंबित, किसान सम्मान निधि में 19 हजार किसान वंचित
बैठक में यह जानकारी सामने आई कि अब तक लगभग 5 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन सके हैं, जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लगभग 1.25 लाख पंजीकृत किसानों में से 19 हजार किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
कलेक्टर ने इन वंचित किसानों की ग्रामवार सूची तैयार कर व्यक्तिगत संपर्क के निर्देश दिए और कहा कि 15 दिनों के भीतर ई-केवाईसी समेत सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण की जाएं।
उन्होंने प्रतिदिन केवल 2 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को अस्वीकार्य बताया और स्वास्थ्य विभाग को लीड लेते हुए अभियान की गति तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “इतना बड़ा अमला होने के बावजूद धीमी प्रगति यह दर्शाती है कि विभागीय कर्मचारी गंभीर नहीं हैं। सरकारी योजनाओं से जनता को वंचित नहीं रखा जा सकता।”
आवारा मवेशियों का वितरण गरीबों को, गोठान में स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश
कलेक्टर ने सड़कों पर पकड़े गए आवारा मवेशियों को बैगा जनजाति अथवा अन्य गरीब परिवारों को निःशुल्क वितरित करने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा विभाग को इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है।
इसके साथ ही मोपका गोठान में रखे मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए।
बिजली के खंभों पर लगे विज्ञापनों पर कार्रवाई के आदेश
कलेक्टर ने बिजली खंभों पर अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन बोर्ड पर सख्ती दिखाते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने और कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
व्यापम परीक्षाओं के लिए सख्त निर्देश, ड्रेस कोड और समय पालन अनिवार्य
बैठक में व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी गई। अब परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दो घंटे पहले पहुंचना होगा।
उन्हें आधी बांह के कपड़े पहनने और केवल चप्पल की अनुमति दी जाएगी। कानों में किसी प्रकार का आभूषण भी वर्जित रहेगा। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अब परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी।
बीमा योजनाओं की समीक्षा भी हुई
कलेक्टर ने जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खाताधारी की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाती है, बशर्ते बैंक को 30 दिनों के भीतर सूचना दी जाए।
उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि लाभार्थियों को समय पर जानकारी और सहायता मिले।
जनदर्शन, पीएम पोर्टल और हाईकोर्ट प्रकरणों की भी समीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाएं, पीएम पोर्टल, जनदर्शन, और हाईकोर्ट के प्रकरणों से संबंधित शिकायतों की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इन सभी शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निराकरण किया जाए।



