दोस्ती में आई खटास ….तो दोस्त के पेट में कैंची घोंप के उतार दिया मौत के घाट
रायपुर//(शिखर दर्शन)// तीन दोस्तों के बीच आपस में हुआ विवाद इतना बढ़ गया की दो ने मिलकर तीसरे को मौत के घाट उतार दिया। और दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया । आरोपी दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में ले कर मृतक का शव पोस्टमार्डम के लिए भिजवा दिया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक राहुल टंडन लक्की नेताम और आशीष चंदेल आपस में अत्यधिक घनिष्ट मित्र है । वे सभी एक ही मोहल्ले के रहने वाले है , मृतक वा आरोपियों के बीच किसी बात को ले कर विवाद चल रहा था । विवाद क्या और किस संबंध में था ? यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है । पुलिस के अनुसार अमलीडीह शराब दुकान के कर्मियों ने तीन लड़कों को आपस में शराब पीते देखा था शराब पीने के बाद तीनों लड़कों में आपस में विवाद हुआ इसी दौरान आशीष और लकी ने अपने जेब में रखे कैंची निकाल कर राहुल के पेट में ताबड़तोड़ वार करके उसकी उसकी हत्या कर दिया । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है ।