छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 30 बांग्लादेशी घुसपैठिए डिपोर्ट, रायपुर पुलिस ने BSF को सौंपने की शुरू की कार्रवाई

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने इन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों — रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, मोहला-मानपुर और चिरमिरी — से पकड़े गए लगभग 30 घुसपैठियों को निर्धारित कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर डिपोर्ट करने की तैयारी की गई है।
पुलिस विभाग द्वारा की गई विस्तृत जांच और आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अब इन सभी विदेशी नागरिकों को भारत-बांग्लादेश सीमा की ओर रवाना किया गया है। रायपुर पुलिस की टीम इन्हें सीमा तक ले जाकर वहां पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सौंपेगी।
BSF द्वारा इन घुसपैठियों की अंतिम जांच और कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें बांग्लादेशी प्रशासन को सौंपा जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, यह पूरी प्रक्रिया मानवीय और कानूनी दृष्टिकोण से निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही है, जिससे भविष्य में राज्य की आंतरिक सुरक्षा पर किसी तरह का खतरा न बने।
प्रशासनिक सूत्रों का मानना है कि यह कार्रवाई अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर निगरानी और कार्रवाई की दिशा में एक सख्त संदेश है। पुलिस विभाग लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।



