शेयर बाजार में लौटी तेजी: सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, ऑटो-मीडिया शेयरों ने दी मजबूती, IT सेक्टर ने बढ़ाई चिंता

मुंबई (शिखर दर्शन) // सप्ताह की शुरुआत में आई गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 470.17 अंकों की तेजी के साथ 82,723.63 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी भी 148.40 अंकों की छलांग लगाते हुए 25,230.70 पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में इस मजबूती की वजह ऑटो, रियल्टी और मीडिया सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी को माना जा रहा है। बीएसई के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में हैं। टाटा मोटर्स, सन फार्मा और बीईएल जैसे दिग्गज शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई है।
वहीं दूसरी ओर, आईटी सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली है। एचसीएल टेक और ज़ोमैटो जैसे शेयरों में 2.7% तक की गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। निफ्टी के 50 में से 40 शेयर बढ़त में हैं और सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं, जिनमें मीडिया 1.15%, ऑटो और रियल्टी 1% तक चढ़े हैं।
वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत
एशियाई बाजारों का रुख मिश्रित रहा। जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग और चीन के बाजारों में भी दबाव दिखा। अमेरिकी बाजारों में डॉव जोन्स और नैस्डैक में मामूली बढ़त रही, लेकिन एसएंडपी 500 थोड़ा फिसला।
निवेश का संतुलन: FII की बिकवाली बनाम DII की खरीदारी
14 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FII) ने 1,614 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,787 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया। जुलाई में अब तक FII की कुल बिकवाली 11,898 करोड़ रुपये और DII की कुल खरीदारी 14,190 करोड़ रुपये हो चुकी है।
सोमवार की गिरावट से उबरता बाजार
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में गिरावट रही थी, जब सेंसेक्स 247 अंक और निफ्टी 68 अंक फिसले थे। आईटी कंपनियों—इंफोसिस, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा—की कमजोरी ने बाजार पर दबाव डाला था।
किन शेयरों पर रखें नजर?
- खरीदारी के लिए: बीईएल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा
- विक्री से बचाव: एचसीएल टेक, ज़ोमैटो
- वॉल्यूम फोकस: रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक आईटी सेक्टर की कमजोरी नहीं सुधरती, तब तक व्यापक तेजी में कुछ रुकावटें बनी रह सकती हैं। हालांकि, ऑटो, फार्मा और मिडकैप शेयरों में चल रही मजबूती निवेशकों को राहत देने वाली है।