जान लेवा हमला करने वाले 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में..पांच महीने से थे फरार
जांजगीर//(शिखर दर्शन)//आपसी रंजिश को लेकर व्यक्ति के ऊपर हमला करने वाले चार आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सहित एक नाबालिक को भी गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला 28 जुलाई 2023 का है । जहां प्रार्थी अशोक शुक्ला अकलतरा स्कूल में एक बालिग लड़की का दाखिल खारिज में उम्र पता लगाने गया था । तभी सभी आरोपियों ने एक राय होकर आपसी रंजिश के चलते अशोक पर हमला कर दिया । और आरोपी रजनीकांत पाठक, रविकांत पाठक, प्रशांत पाठक एवं उनके अन्य साथियों के साथ एक राय होकर प्रार्थी अशोक शुक्ला को हाथ मुक्के बेल्ट वा डंडे से मारपीट किया था । जिससे प्रार्थी को गंभीर चोटे आई थी और शिकायत पर अकलतरा पुलिस ने छानबीन शुरू किया था । तब से सभी आरोपी फरार चल रहे थे , परंतु पुलिस को आज मूकबीर से सूचना प्राप्त हुई तब पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है