अनुकंपा नियुक्ति के लिए 13 आवेदकों ने दिया आवेदन , डीईओ ने अनुकंपा नियुक्ति से पहले मांगे दावा-आपत्ति

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र आवेदकों से तीन दिवस के भीतर दस्तावेज़ जमा कराने की अपील की गई है। अब तक कुल 13 आवेदकों ने अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किए हैं।
डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिन मृत शिक्षकों और कर्मचारियों के परिजनों ने आवेदन किया है, उनके नाम निम्नानुसार हैं:
- मनोज प्रसाद साहू — केशव प्रसाद साहू शिक्षक एलबी ( शासकीय प्राथमिक शाला चनाडोंगरी ) के पुत्र।
- प्रतिमा जोशी — सुरेंद्र कुमार जोशी ( शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंदरी ) की पत्नी।
- मानसी तिवारी — सुमन तिवारी ( प्राथमिक शाला उसलापुर नेवसा ) की पुत्री।
- सरस्वती — शंकर लाल भारद्वाज ( शासकीय विद्यालय सिम्सरता ) की पत्नी।
- गोपाल कुमार पाण्डेय — राकेश कुमार पाण्डेय ( शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तुरी ) के पुत्र।
- नीलोत्पल सिंह — शंकर लाल ( विद्यालय दुबेयाडीह ) के पुत्र।
- योगेश साहू — रामकुमार साहू ( शासकीय विद्यालय मस्तूरी ) के पुत्र।
- रोहिणी कुंवर — रमेश कुमार ( विद्यालय भाठापारा ) की पत्नी।
इनके अतिरिक्त अन्य 5 अभ्यर्थियों ने भी अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है, जिनकी जानकारी दस्तावेज सत्यापन के दौरान स्पष्ट की जाएगी।
डीईओ ने बताया कि आवेदन की पुष्टि एवं आगे की कार्यवाही के लिए सभी आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वे तीन दिवस के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, द्वितीय तल, संयुक्त संचालक कार्यालय परिसर, कक्ष क्रमांक 25, बिलासपुर में उपस्थित होकर समस्त प्रमाण-पत्र एवं जानकारी प्रस्तुत करें, ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ प्रदान किया जा सके।