युवा नेतृत्व से सजेगा समाज का भविष्य: प्रफुल्ल निर्मलकर बने सिरगिट्टी युवा रजक समाज के अध्यक्ष

संत गाडगे महाराज की आरती के साथ हुआ नई कार्यकारिणी का गठन, सामाजिक और रोजगारोन्मुखी विकास के लिए लिया गया संकल्प
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // सिरगिट्टी स्थित रजक समाज में उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच एक ऐतिहासिक पहल हुई जब युवा रजक समाज की नई कार्यकारिणी का गठन संत गाडगे महाराज की आरती और पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों की उपस्थिति ने आयोजन को एक सामाजिक और आध्यात्मिक महोत्सव का रूप दे दिया।
सर्वसम्मति से प्रफुल्ल निर्मलकर को युवा रजक समाज, सिरगिट्टी का नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुना गया, वहीं सतीश रजक को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों को समाज के विभिन्न वर्गों ने हार्दिक शुभकामनाएं और समर्थन प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के सदस्यों ने संगठन को सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का संकल्प लिया। विशेष रूप से शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने हेतु ठोस योजनाएं बनाने का आह्वान किया गया।
नवगठित अध्यक्ष प्रफुल्ल निर्मलकर ने संत गाडगे महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए समाजजनों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा:

“मैं शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय और राजनीति के हर स्तर पर समाज को सशक्त बनाने हेतु संकल्पित हूं। सभी वर्गों के सहयोग से हम एक संगठित और जागरूक समाज का निर्माण करेंगे। समाज के विकास की इस यात्रा में आप सभी की सहभागिता मेरे लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत होगी।”
प्रफुल्ल निर्मलकर के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी ने प्रत्येक समाजजन तक संगठनात्मक सहयोग पहुँचाने, नवाचारों को अपनाने और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उमेश रजक, त्रिलोक रजक, राजा रजक, राहुल रजक, अरविंद रजक, सूरज रजक, रामकुमार रजक, मनीष रजक, सत्यनारायण रजक, मेहुल रजक, विवेक रजक, अमन रजक, दीपक रजक, देवेंद्र रजक, गौरव रजक, संदीप रजक, प्रकाश रजक, बंटी रजक, देव रजक, यश रजक, अंशु रजक, मोनू रजक, टीकू रजक, आकाश रजक, शत्रुघ्न रजक, देवेंद्र कुमार रजक, दुर्गेश निर्मलकर, राजेंद्र रजक, प्रदीप रजक सहित बड़ी संख्या में समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
युवा रजक समाज ने इस आयोजन के माध्यम से स्पष्ट किया कि आने वाले समय में वे संगठित होकर समाजहित में हर मोर्चे पर कार्य करेंगे और सामाजिक एकता, विकास और जागरूकता की दिशा में मिसाल कायम करेंगे।