पिकनिक की खुशियां मातम में बदली: वाटरफॉल में पैर फिसलने से व्यक्ति की मौत, परिवार संग आया था घूमने

कुएंमारी वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा: पिकनिक मनाने पहुंचे रायपुर निवासी की फिसलकर गिरने से मौत
कोंडागांव (शिखर दर्शन) // जिले के चर्चित पर्यटन स्थल कुएंमारी जलप्रपात में शनिवार को पिकनिक मनाने आए रायपुर निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष वैद्य के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने यहां पहुंचे थे। लेकिन एक चूक जानलेवा साबित हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष झरने के बेहद करीब उस स्थान पर खड़े थे, जहां पत्थरों पर तेज फिसलन थी। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे गड्ढे में जा गिरे। गिरते समय वे कई चट्टानों से टकराए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद पर्यटकों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल केशकाल के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें बचा नहीं सके। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। केशकाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लेकर हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे वर्षा ऋतु में झरनों और फिसलन भरे इलाकों में बेहद सावधानी बरतें। गौरतलब है कि इस मौसम में वाटरफॉल क्षेत्र में फिसलन बढ़ जाती है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। प्रशासन की अपील है कि सुंदरता का आनंद लेते समय सुरक्षा को भी सर्वोपरि रखें।