सावन में लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा: CM डॉ. मोहन ने खातों में भेजे 1543 करोड़, बोले- राखी आई है तो शगुन देना लाजिमी है

सीएम मोहन यादव ने 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में डाले 1543 करोड़ रुपए, अगस्त से ₹1500 प्रतिमाह
भोपाल (शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन जिले के नलवा ग्राम पंचायत में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी की। इस मौके पर उनके बैंक खातों में कुल 1543.16 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई। साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 30 लाख से अधिक महिलाओं को 46.34 करोड़ रुपए की गैस रिफिलिंग सब्सिडी और 56.74 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए की पेंशन राशि भी भेजी गई।

मुख्यमंत्री ने बहनों को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विशेष राखी शगुन की घोषणा करते हुए कहा कि 9 अगस्त को आने वाले पर्व से पहले हर बहन को अतिरिक्त ₹250 शगुन दिया जाएगा। अगस्त माह की किश्त ₹1500 प्रति महिला रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा—राज्य सरकार का लक्ष्य है कि भविष्य में यह राशि ₹3000 प्रति माह तक पहुंचाई जाए।
बहनों के लिए पक्का मकान और पक्की सड़कों का वादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए आधारभूत सुविधाएं भी देना है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत चार करोड़ से अधिक पक्के मकानों की रजिस्ट्री बहनों के नाम पर की जा रही है। साथ ही अब राज्य के हर मजरे-टोले तक पक्की सड़कें बनाने की भी योजना है।
सामाजिक कल्याण योजनाओं में भी महिलाओं को प्राथमिकता
कार्यक्रम के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी महिला केंद्रित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से मंच से हितलाभ वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित बहनों द्वारा उन्हें राखी बांधी गई। एक विशाल राखी भी उन्हें भेंट की गई।
बहनों के हाथ में पैसा, घर में खुशहाली

मुख्यमंत्री ने कहा कि “बहनें अपने पैसों का सदुपयोग जानती हैं। उनके हाथ में पैसा रहने से घर में खुशहाली आती है, बच्चों को बेहतर भविष्य मिलता है। हम बहनों की हर जरूरत पूरी करेंगे।”
दुर्घटना में मदद करने पर 25 हजार का पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने राहवीर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल किसी को एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाता है, तो सरकार उसे ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि देगी। यह समाज सेवा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

किसानों और पशुपालकों के लिए घोषणाएं
डॉ. यादव ने कहा कि सरकार हर खेत को पानी, हर हाथ को काम के संकल्प के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत किसानों को 90% अनुदान पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत सहकारी समितियों के माध्यम से दूध खरीदने की योजना बनाई गई है जिससे प्रदेश को “मिल्क कैपिटल” बनाने का लक्ष्य है।
महिलाओं को आरक्षण का लाभ
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अगले कुछ वर्षों में देश की सभी बहनों को लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में आरक्षण का लाभ मिलेगा। फिलहाल राज्य में निकाय चुनावों में महिलाओं को यह लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी बहनें राष्ट्र का गौरव हैं, और उन्हें सशक्त करना ही सच्चा राष्ट्र निर्माण है।”
निष्कर्ष
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण एक मिशन बन चुका है। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को आर्थिक सहायता, पक्के मकानों की सौगात, उज्जवला सब्सिडी, सामाजिक पेंशन और भविष्य में हर महीने ₹3000 तक सहायता देने की घोषणा से यह स्पष्ट है कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।