सड़क पर पति का खूनी खेल: पत्नी पर किए ताबड़तोड़ वार, जांघ में फंसी तलवार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ग्वालियर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां झांसी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत हेलीपैड कॉलोनी में चरित्र शंका के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पर सरेआम तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान तलवार महिला की बाईं जांघ में इस कदर घुस गई कि वह वहीं फंस गई। गंभीर रूप से घायल महिला को जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी सर्जरी कर तलवार निकालने की कोशिश कर रही है। पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।
अलग रह रही थी पत्नी, रास्ता रोककर किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल महिला सपना अपने पति अमित जाधव से पिछले कुछ समय से अलग रह रही थी। शनिवार सुबह जब वह अपने काम पर जा रही थी, तभी आरोपी अमित ने रास्ता रोक लिया। दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद अमित ने आपा खोते हुए तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। अंतिम वार में तलवार उसकी जांघ में इस तरह धंस गई कि अमित उसे निकाल भी नहीं सका और मौके से भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने मौके पर ही पकड़ा आरोपी, दर्ज हुआ केस
इस वीभत्स हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। झांसी रोड थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अमित जाधव को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और पूछताछ जारी है।
इलाके में फैली सनसनी, लोग स्तब्ध
इस नृशंस हमले से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय निवासी घटना को लेकर दहशत में हैं और लोग इस बर्बरता पर हैरान हैं। सपना की हालत को लेकर लोग चिंतित हैं और अस्पताल में उसकी स्थिति को लेकर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह घटना न केवल पारिवारिक हिंसा का वीभत्स चेहरा उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सामाजिक संबंधों में संदेह किस हद तक विकराल रूप ले सकता है।