पर्यावरण संरक्षण की जीवंत मिशाल…. महिला विधायक ने जंगल में लगी आग अपने हाथों से बुझाई…
खंडवा//( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश की एक महिला विधायक का पर्यावरण के प्रति प्रेम और संरक्षण प्रदर्शित हुआ है जंगल में लगी आग को उन्होंने अपने ही हाथों से बुझाकर पर्यावरण संरक्षण की एक मिसाल कायम की है । खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । जिसमे वह जंगल में लगी आग को बुझाते हुए दिखाई दे रही हैं । उन्होंने जंगल में लगे छोटे-छोटे पलाश के पौधों की डालियां के बदौलत लगी आग को बुझा कर जंगल में फैलने से रोकने की कोशिश कर रही हैं । ऐसा करके उन्होंने पर्यावरण का बड़ा नुकसान होने से जंगल को बचा लिया है । दरअसल भोपाल से खंडवा लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले जंगल में उन्होंने आग देखी जिसे देखकर विधायक तनवे अपनी गाड़ी रूकवाई और अपने स्टाफ के साथ मिलकर पलाश के झाड़ियां को तोड़कर जंगल में लगी आग को बुझाने का सार्थक प्रयत्न करने लगी । जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके उनके इस सराहनीय कार्य में उनका अपना स्टाफ का अत्यधिक योगदान रहा ।