मध्यप्रदेश

लाड़ली बहनों के लिए बड़ा उपहार: सीएम मोहन यादव आज जारी करेंगे 26वीं किश्त, सामाजिक सुरक्षा और सिलेंडर योजना की राशि भी होगी ट्रांसफर

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए 12 जुलाई 2025 का दिन खास है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना की 26वीं किश्त का भुगतान लाभार्थी महिलाओं के खातों में किया जाएगा। इस बार प्रत्येक बहन के खाते में 1250 रुपये के साथ रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 250 रुपये का अतिरिक्त शगुन राशि भी भेजी जाएगी, यानी कुल 1500 रुपये सीधे खातों में जमा होंगे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना के तहत भी लाभार्थियों के खाते में आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को जुलाई माह की पेंशन मिलेगी, जबकि सिलेंडर रिफिलिंग योजना के तहत 26 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग में मदद दी जाएगी।

लाड़ली बहना योजना, जो जून 2023 में शुरू हुई, महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अब तक इस योजना के तहत 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभार्थियों के खातों में पहुंचाई जा चुकी है। अगस्त 2023 और 2024 में भी रक्षाबंधन पर विशेष 250 रुपये की सहायता दी गई थी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि अक्टूबर 2025 से लाड़ली बहना योजना के तहत मासिक सहायता राशि 1500 रुपये की जाएगी। साथ ही 2028 तक इसे 3000 रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। यह योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सुरक्षा का मजबूत आधार बनती जा रही है।

इस प्रकार, लाड़ली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं के जीवन में आर्थिक सुरक्षा और सशक्तिकरण का एक संपूर्ण सूत्रधार बनकर उभरी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!