अबूझमाड़ में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर: 22 नक्सलियों ने छोड़ा हथियार, 8 महिला नक्सली भी शामिल

नारायणपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे सशक्त अभियान और पुनर्वास नीति के बेहतर क्रियान्वयन का असर अब साफ दिखने लगा है। नारायणपुर जिले में शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब अबूझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय 22 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 8 महिला नक्सली भी शामिल हैं।
सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों पर कुल मिलाकर 37 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी नक्सली आमदई, नेलनार और कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत वर्षों से सक्रिय थे और संगठन के लिए आईईडी प्लांट करने, पुलिस मूवमेंट की निगरानी, जनताना सरकार के विस्तार जैसी गतिविधियों में लिप्त थे।
पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण का प्रमुख कारण सुरक्षाबलों का लगातार दबाव, मुठभेड़ों में वरीय नक्सली नेताओं का मारा जाना और सरकार की पुनर्वास नीति के प्रति विश्वास है। नक्सलियों ने अब मुख्यधारा से जुड़ने और सामान्य जीवन जीने की इच्छा जताई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 110 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। प्रशासन ने आत्मसमर्पण करने वालों को पुनर्वास नीति के तहत सभी लाभ देने की घोषणा की है।