भारतीय सेना का जांबाज कारनामा , देश की सीमा में घुस रहे आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट , मारे गए आतंकवादी का शव घसीट कर पाकिस्तान ले गए उसके “साथी आतंकवादी”

नई दिल्ली// (शिखर दर्शन)//भारतीय सेना ने पाकिस्तान सीमा से लगे जम्मू के अखनूर में शुक्रवार देर रात आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया । सीमा पर आतंकवादियों की संदिग्ध हरकत देखकर सेना ने कार्यवाही की ।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि देर रात चार आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे । तब भारतीय सैनिकों ने उनकी संदिग्ध हालात देखते हुए उन पर गोलीबारी की । जिससे एक आतंकवादी मौके पर ही मारा गया वहीं उसके तीन साथी तत्काल ही उसके शव को घसीट कर पाकिस्तान की ओर भाग गए । भारतीय सेना की “व्हाइट नाइट” कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि “अखनूर में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है । 22 , 23 दिसंबर की रात अपने निगरानी उपकरणों के माध्यम से चार आतंकवादियों की गतिविधियां संदिग्ध देखी गई , प्रभावी ढंग से गोलीबारी की गई , जिसके फलस्वरुप एक आतंकवादी मारा गया जिसे साथी आतंकवादियों के द्वारा घसीटते हुए देखा गया “
जैसा कि सर्वविदित है की गुरुवार की रात राजौरी में सेना के जवानों को ले जा रही गाड़ी पर आतंकवादी हमला किया गया था । जिससे 6 जवान शहीद हो गए थे और दो जवान घायल हुए थे । घटना के एक दिन बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एएनआई की टीम ने राजौरी के घटना स्थल का दौरा कर करीब 30 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।