रायपुर संभाग

मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में आज अहम कैबिनेट बैठक, ‘लखपति महिला पहल’ कार्यशाला का अंतिम दिन, सुआ लोक उत्सव की धूम और सावन में झूमेगा छत्तीसगढ़

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11:30 बजे मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होने जा रही है। विधानसभा के आगामी मानसून सत्र से पहले बुलाई गई इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें कई नीतिगत निर्णयों और संभावित विधेयकों पर मुहर लग सकती है। मुख्यमंत्री साय सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 11:25 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे और 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के बाद वे मुख्यमंत्री कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे और शाम को एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे।

मिनट-टू-मिनट शेड्यूल हुआ जारी
दोपहर 3:00 से 6:45 बजे तक सीएम कार्यालयीन कार्य करेंगे, जिसके बाद वे शाम 7:00 बजे मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचेंगे। यहां वे एक निजी चैनल के ‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 8:30 बजे मुख्यमंत्री पुनः निवास लौटेंगे।

‘लखपति महिला पहल’ कार्यशाला का आज समापन
महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चल रही तीन दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला ‘लखपति महिला पहल’ का आज अंतिम दिन है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी सेरीखेड़ी स्थित महिला स्व-सहायता समूह के कार्यस्थल का दौरा करेंगे। महिलाएं अपनी कार्यपद्धति के साथ-साथ सफलता की कहानियाँ साझा करेंगी। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम मानी जा रही है।

सुआ लोक उत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम में जुटेंगे जनप्रतिनिधि
लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चंगोराभाठा स्थित बाजार चौक में आज सुबह 8:30 बजे से सुआ लोक उत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर की महापौर मीनल चौबे करेंगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, विधायक सुनील सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

सावन की शुरुआत में झूमकर बरसेंगे बादल
छत्तीसगढ़ में सावन की शुरुआत जोरदार बारिश के साथ होने जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ चलने और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है। कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है, जिससे मौसम ठंडा और रूमानी हो जाएगा।

यह खबर शासन, संस्कृति और मौसम से जुड़ी अहम गतिविधियों का समग्र चित्र प्रस्तुत करती है, जो प्रदेश की दिशा और दशा को दर्शाने में सहायक है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!