सावन की शुरुआत बारिश के साथ: प्रदेशभर में झमाझम के आसार, कई जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में सावन की शुरुआत इस बार झमाझम बारिश के साथ हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। वहीं बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभागों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे अधिक वर्षा मर्री बंगला देवरी में 12 सेंटीमीटर दर्ज की गई। वहीं, अधिकतम तापमान बिलासपुर में 31.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान राजनांदगांव में 20 डिग्री सेल्सियस रहा।
मानसून सिस्टम सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश की आशंका
विभाग ने बताया कि दक्षिण झारखंड और उसके आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में तीन अलग-अलग द्रोणिकाएं (ट्रफ लाइन) गुजर रही हैं, जो झारखंड, उत्तर प्रदेश, असम से होते हुए छत्तीसगढ़ से होकर जा रही हैं। इस सिस्टम के कारण प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में वर्षा का प्रभाव अधिक रहेगा।
ऑरेंज अलर्ट: इन जिलों में सावधानी जरूरी
बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मेघगर्जन, बिजली गिरने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और मध्यम बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट: अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी
बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली समेत कुल 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है।
राजधानी रायपुर का मौसम
रायपुर में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
भारी वर्षा वाले प्रमुख स्थान
देवरी में 12 सेमी, अकलतरा, अर्जुन्दा, डौंडीलोहारा, भोथिया, कुमर्दा, लोरमी, तखतपुर, मुकडेगा, बेलगहना, डोंगरगांव, धरमजयगढ़, कांसाबेल, बागबहार, रतनपुर, लैलूंगा, सामरी, चांपा, छुरिया, पत्थलगांव, पाली, सोनहत, बालोद, पंधरिया, गरियाबंद सहित दर्जनों स्थानों पर 2 से 8 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई है।
सावधानी बरतें: आकाशीय बिजली और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना को देखते हुए नागरिकों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।



