फ्री फायर गेम बना जानलेवा ! चलते-चलते गेम में खोया किशोर , फिसलकर सिर के बल गिरा , मौके पर ही मौत

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // ऑनलाइन गेम की लत किस हद तक जानलेवा साबित हो सकती है, इसका दुखद उदाहरण बिलासपुर के चकरभाठा क्षेत्र में सामने आया है। यहां मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलते हुए एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। चलते समय गेम में पूरी तरह खोए रहने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर सिर के बल गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान चकरभाठा निवासी आदित्य लखवानी के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों और भाई के साथ सड़क पर टहलते हुए मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसे तत्काल बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, जहां से सिम्स रेफर किया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई राहुल भयानी ने बताया कि आदित्य को बचपन से ही फ्री फायर खेलने की लत थी। घटना के वक्त भी वह मोबाइल में गेम खेलने में पूरी तरह डूबा हुआ था। उसी दौरान पैर फिसलने से हादसा हुआ।
इस घटना के बाद परिजनों और मोहल्ले में शोक की लहर है। साथ ही यह मामला ऑनलाइन गेम की लत को लेकर एक गंभीर चेतावनी भी बनकर सामने आया है। लगातार मोबाइल में व्यस्त रहना और ध्यान भटकना जानलेवा साबित हो सकता है।
(नोट: यह घटना माता-पिता व अभिभावकों के लिए भी एक चेतावनी है कि वे बच्चों की डिजिटल गतिविधियों पर नजर रखें, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।)