सरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़ है वाकई अनोखा! मैनपाट में ‘उल्टा पानी’ देखकर हैरान हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज, बोले – पहली बार देखा पानी को उल्टी दिशा में बहते, पर्यटक जरूर आएं

रायपुर / मैनपाठ // (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘उल्टा पानी’ स्थल का दौरा कर एक अनोखा अनुभव साझा किया। उन्होंने यहां बहते पानी की उल्टी दिशा में गति को देखकर कहा कि यह उनके जीवन का पहला और बेहद रोमांचक अनुभव था। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा— “छत्तीसगढ़ सचमुच अद्वितीय है।”

कागज की नाव और गाड़ी भी बही उल्टी दिशा में
‘उल्टा पानी’ स्थल पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं कागज की नाव बहाकर देखा, जो आश्चर्यजनक रूप से नीचे से ऊपर की ओर बहने लगी। यही नहीं, जब उन्होंने एक वाहन को न्यूट्रल गियर में छोड़ दिया, तो वह भी ढलान की विपरीत दिशा में ऊपर चढ़ता नजर आया। उन्होंने कहा कि इस नजारे ने उन्हें चकित कर दिया। वैज्ञानिक कारण चाहे जो हों, लेकिन यह रहस्य पर्यटकों के लिए अत्यंत आकर्षक है।

छत्तीसगढ़ सरकार को सराहा, पर्यटन क्षेत्र में बढ़ते कदमों की प्रशंसा
मीडिया से चर्चा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “छत्तीसगढ़ प्रकृति की गोद में बसा हुआ प्रदेश है। यह केवल प्राकृतिक सुंदरता का केंद्र नहीं, बल्कि प्रकृति के चमत्कारों का अनुभव भी कराता है। ‘उल्टा पानी’ इसका उदाहरण है।” उन्होंने कहा कि पर्यटक इस स्थान को देखने आने लगे हैं और छत्तीसगढ़ सरकार इस स्थल को विकसित करने के प्रयास में लगी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है, खासतौर पर पर्यटन को रोजगार से जोड़ने के दिशा में महत्वपूर्ण पहल हो रही है।

‘लखपति दीदी’ अभियान की भी दी जानकारी
मैनपाट भ्रमण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि महिलाएं मेहनत कर अपने परिवार का जीवन संवार रही हैं। केंद्र सरकार की ओर से अब छत्तीसगढ़ में ‘लखपति दीदी’ अभियान चलाया जाएगा, ताकि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि किसी को हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े, हर घर आत्मनिर्भर हो।”

‘मोर आवास मोर अधिकार’ पर भी बोले शिवराज
पत्रकारों से चर्चा में शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार की ‘मोर आवास मोर अधिकार’ योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनावी वादे को निभाते हुए 2018 की सूची में शामिल सभी पात्रों को मकान दिया है। अब नए सर्वे के बाद जो भी पात्र निकलेंगे, उन्हें भी शीघ्र आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

पर्यटन और विकास का नया केंद्र बन रहा है मैनपाट
केंद्रीय मंत्री की यह यात्रा मैनपाट को पर्यटन के नक्शे पर एक विशेष पहचान दिलाने की दिशा में अहम मानी जा रही है। ‘उल्टा पानी’ जैसे प्राकृतिक अजूबे को देखना किसी रोमांच से कम नहीं और शिवराज सिंह चौहान के अनुभव ने इस स्थल को राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में ला दिया है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!