मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर मृतक के परजनो को मिली राहत , कलेक्टर ने आंध्रप्रदेश में करवाया उपलब्ध “शव वाहन”
रायपुर/जशपुर (शिखर दर्शन) //छत्तीसगढ़ के जिले जशपुर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम मजदूरी करने गए एक श्रमिक की विपरीत परिस्थितियों में अचानक मृत्यु हो गई । जिससे उसके साथी व परिजन को उसके मृत शरीर को अपने गृह ग्राम लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।और वे काफी हद तक परेशान थे तब उन्होंने किसी तरह मुख्यमंत्री से सहायता की गुहार लगाई तब राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्थानीय कलेक्टर को पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए निर्देश जारी किए तब कलेक्टर द्वारा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में उन्हें “शव वाहन” उपलब्ध कराया गया । जिससे मृतक के साथी व उसके परिवार को काफी हद तक राहत मिली । और मृतक के शव को उसके ग्रह ग्राम लाकर उसका ससम्मन अंतिम संस्कार किया गया । इस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को सहायता हेतु निर्देशित करने पर उक्त पीड़ित परिवार की एक बड़ी समस्या का समाधान हो सका।