कोरबा नाइट क्लब विवाद: नशे में धुत युवक-युवतियों के दो गुटों में मारपीट, युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा

कोरबा (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में देर रात एक नाइट क्लब के बाहर दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ। शराब के नशे में धुत युवक-युवतियों ने एक-दूसरे से मारपीट की और बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान एक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला, जो स्कूटी पर बैठे युवक को अपना पति बताकर पुलिस से बहस करती नजर आई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टीपी नगर स्थित वन नाइट क्लब के बाहर की है। जानकारी के अनुसार, सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत संचालित इस क्लब में दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई। पब के बाहर दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिसमें एक थार वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद युवक-युवतियां पुलिस से ही बहस करने लगे। वीडियो में नजर आ रही युवती नशे में धुत थी और लगातार पुलिसकर्मियों से उलझती रही।
स्थानीय लोगों की मानें तो यह पहला मामला नहीं है। टीपी नगर स्थित यह नाइट क्लब अब शहर के विवादों और शराबी हंगामों का अड्डा बनता जा रहा है। पहले भी यहां कई बार इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनकी शिकायत सीएसईबी चौकी में दी जा चुकी है।
फिलहाल पुलिस ने मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के क्लबों पर निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था बनी रहे और शहर की छवि खराब न हो।



