देवपहरी वॉटरफॉल में अचानक बढ़ा जलस्तर, पिकनिक मनाने पहुंचे 5 युवक-युवतियां फंसे, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला

कोरबा (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश का असर अब पर्यटन स्थलों पर भी नजर आने लगा है। कोरबा जिले के प्रसिद्ध देवपहरी वॉटरफॉल में सोमवार को अचानक जलस्तर बढ़ गया, जिससे पिकनिक मनाने पहुंचे 5 युवक-युवतियां पानी के बीच फंस गए। समय रहते मिली सूचना पर प्रशासन ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, कोरबा के दो युवक और तीन युवतियां सोमवार शाम लगभग 4 बजे देवपहरी जलप्रपात घूमने पहुंचे थे। अचानक बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ गया और वे बाहर निकल नहीं सके।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। तेज बहाव के कारण रेस्क्यू चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सावधानीपूर्वक अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में पर्यटन स्थलों, खासकर जलप्रपात और नदी-नालों के आसपास जाने से बचें, क्योंकि जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी जान के लिए खतरा बन सकती है।



