OTP लेने के बहाने घर में घुसा डिलीवरी बॉय, आँखों पर मिर्च वाला स्प्रे कर युवती से किया रेप; फिर सेल्फी लेकर कर लिखा- ‘फिर आऊंगा…’

पुणे (शिखर दर्शन) // महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कोंढवा क्षेत्र की एक हाउसिंग सोसायटी में बुधवार 2 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे एक डिलीवरी बॉय ने 22 वर्षीय युवती के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने खुद को कूरियर एजेंट बताते हुए युवती से OTP मांगने का बहाना किया और जैसे ही वह भीतर गई, दरवाजा बंद कर उसके चेहरे पर स्प्रे किया और जबरदस्ती की।
घटना के समय युवती घर में अकेली थी और एक निजी कंपनी में कार्यरत है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने वारदात के बाद पीड़िता के मोबाइल से उसकी एक सेल्फी ली और धमकी भरा संदेश भी लिखा – “फिर आऊंगा।” यही नहीं, आरोपी ने यह भी चेतावनी दी कि अगर युवती ने किसी को बताया, तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
डीसीपी (जोन-5) राजकुमार शिंदे ने बताया कि घटना के बाद युवती को बेहोशी की हालत में पाया गया। उसे रात करीब 8:30 बजे होश आया, जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस को शक है कि आरोपी ने किसी रासायनिक स्प्रे का इस्तेमाल कर उसे बेहोश किया।
कोंढवा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म), 77 (दर्शनरति) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने जांच के लिए क्राइम ब्रांच की 5 और जोन की 5 टीमों सहित कुल 10 टीमें तैनात की हैं। मौके पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। पुलिस को इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का चेहरा भी कैद मिला है, जिसके आधार पर उसकी पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता उत्पन्न करती है।