बिलासपुर संभाग

गांजा तस्करी का भंडाफोड़: बिलासपुर पुलिस ने पकड़ी 7 लाख की खेप, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // थाना मस्तुरी पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 20 किलो 100 ग्राम गांजा, एक वेगनआर कार और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जब्त किए गए माल की कुल कीमत 7 लाख 11 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर बनी विशेष टीम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक एल.सी. मोहले और थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशचंद्र टांडेंकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंधी, थाना सीपत निवासी नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा ग्रे रंग की वेगनआर कार (CG 10 BQ 9133) में ओडिशा के बरगढ़ से गांजा लेकर गनियारी (थाना कोटा) की ओर जा रहा है।

तेज रफ्तार में भगाने लगा गाड़ी, फिर भी पकड़ा गया आरोपी
टीम ने रणनीति बनाकर जयरामनगर के एरमसाही रलिया तिराहा मोड़ के पास संदिग्ध वाहन की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने वाहन को रोक लिया और चालक को हिरासत में लिया।

20 किलो से ज्यादा गांजा बरामद, कीमत 2 लाख से अधिक
पूछताछ में आरोपी की पहचान नीरज वर्मा उर्फ मोनू, निवासी पंधी, वर्मा मोहल्ला के रूप में हुई। वाहन की तलाशी लेने पर एक सफेद बोरी में पॉलिथीन से पैक 20 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 1 हजार रुपये है। साथ ही, आरोपी के पास से एक मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त वेगनआर कार को भी जब्त किया गया है। जब्त कुल सामग्री की कीमत 7 लाख 11 हजार रुपये से अधिक बताई गई है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना मस्तुरी लाया गया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) और 29 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

सफल कार्रवाई में इनका विशेष योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक हरिशचंद्र टांडेंकर, उपनिरीक्षक सुजान जगत, गणेश राम महिलांगे, आरक्षक संजय बजारे, राकेश भारद्वाज और एसीसीयू टीम के प्रधान आरक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह कार्रवाई मस्तुरी पुलिस की तत्परता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिससे क्षेत्र में नशे के कारोबार पर एक बड़ा प्रहार हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!