प्यार में मिला धोखा, “उसने समझाया, वह धमकाती रही – आख़िरकार मयंक ने थाम ली मौत की राह”

जबलपुर (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पत्नी के चरित्र और व्यवहार से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड से पहले व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए अपना दर्द बयां किया और फिर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
यह मामला घमापुर थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान मयंक के रूप में हुई है। मयंक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब मयंक को इसकी जानकारी मिली तो उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने उल्टे पूरे परिवार को घरेलू हिंसा में फंसाने की धमकी दी। संभवतः इसी मानसिक दबाव और अपमान के चलते मयंक ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
बताया गया कि मयंक इससे पहले भी 17 अप्रैल को पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर ज़हर खा चुका था। उस समय भी घमापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने पहले मामले में सख्ती से कदम उठाया होता, तो शायद मयंक की जान बचाई जा सकती थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के मोबाइल और व्हाट्सएप स्टेटस की भी जांच की जा रही है, जिससे आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।
पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिवार गहरे सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है।