छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनगढ़ से की मुलाकात….डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी रहे मौजूद !
रायपुर/नई दिल्ली/(शिखर दर्शन)//मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुबह आज सुबह उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनगढ़ के नई दिल्ली स्थित निवास पर सौजन्य मुलाकात की । इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं श्री विजय शर्मा मौजूद थे ।
छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 22 दिसंबर से दिल्ली दौरे पर हैं । इस दौरान वे आज नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दे को लेकर चर्चाएं होने की संभावना है इसके साथ ही साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के संबंध में रणनीतियां बनाई जा सकती हैं ।
