शेयर बाजार में जोरदार उछाल: सेंसेक्स 83,700 पार, IT, मेटल और ऑटो सेक्टर चमके, निवेशकों में लौटा भरोसा

मुंबई (शिखर दर्शन) // हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 339.62 अंकों की मजबूती के साथ 83,749.31 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 91.50 अंकों की बढ़त के साथ 25,544.90 पर कारोबार करता नजर आया। बाजार की इस तेजी में IT, मेटल और ऑटो सेक्टर की बड़ी भूमिका रही, वहीं बैंकिंग शेयरों में कुछ दबाव देखने को मिला।
सेंसेक्स-निफ्टी की रिकवरी में मजबूत शेयरों का योगदान
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में रहे। पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा जैसे शेयर शुरुआती सत्र में ही 1.5% से अधिक चढ़ गए। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 14 शेयरों में गिरावट और 2 शेयर स्थिर रहे।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस: IT-मेटल में जोश, बैंकिंग में दबाव
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सेक्टर आधारित प्रदर्शन भी उत्साहजनक रहा।
- IT इंडेक्स में 1.2% की तेजी
- मेटल इंडेक्स में 1.5% की मजबूती
- ऑटो सेक्टर में 0.9% का उछाल
हालांकि बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर पर हल्का दबाव रहा। कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज शेयरों की कमजोरी से बैंक निफ्टी थोड़ा फिसला।
ग्लोबल संकेत: एशियाई बाजार मिले-जुले, अमेरिका से सकारात्मक संकेत
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि कोरिया और चीन के बाजारों में हल्की तेजी रही। वहीं अमेरिकी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने भारतीय बाजार की धारणा को मजबूती दी।
निवेशकों की चाल: घरेलू निवेशकों ने दिखाई दमदार हिस्सेदारी
2 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने जहां ₹3,531.76 करोड़ की बिकवाली की, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ₹3,807.76 करोड़ की जबरदस्त खरीदारी की। जून और मई 2025 के आंकड़े भी यही दर्शाते हैं कि घरेलू निवेशकों का भरोसा बाजार में लगातार बना हुआ है।
पिछले कारोबारी दिन की गिरावट के बाद लौटी तेजी
2 जुलाई को बाजार में कमजोरी दर्ज की गई थी, जब सेंसेक्स 288 अंक टूटकर 83,410 और निफ्टी 88 अंक गिरकर 25,453 पर बंद हुआ था। लेकिन आज की तेजी ने उस नुकसान की भरपाई कर दी है और निवेशकों को राहत दी है।
समापन: बाजार में बनी बनी सकारात्मक धारणा
बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों का आत्मविश्वास फिर से मजबूत हुआ है। खासकर IT, मेटल और ऑटो सेक्टर की मजबूती ने बाजार को ऊंचाई तक पहुंचाया। घरेलू निवेशकों की सक्रिय भागीदारी और वैश्विक संकेतों की मदद से भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर मजबूती की ओर बढ़ता दिख रहा है।