बागेश्वर धाम में हादसा: टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल, तीन की हालत गंभीर

छतरपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे खड़े श्रद्धालुओं पर अस्थायी टेंट ढह गया, जिससे एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर में हुआ, जहां अयोध्या से श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने के लिए आए थे। बारिश तेज होने पर सभी लोग एक निर्माणाधीन टेंट के नीचे खड़े हो गए। तभी टेंट का ढांचा अचानक गिर गया और लोहे का एंगल एक श्रद्धालु के सिर पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक श्रद्धालु की तस्वीर
घायल श्रद्धालुओं को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद धाम परिसर में हड़कंप मच गया। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।