जगदलपुर एयरपोर्ट पर मॉनसून का असर: विजिबिलिटी घटने से तीन दिन तक बाधित रही हवाई सेवा, यात्रियों को हुई परेशानी

जगदलपुर (शिखर दर्शन) // बस्तर संभाग में सक्रिय मानसून का असर अब हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर लगातार बारिश और धुंध के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर केवल 1500 मीटर तक रह गई, जबकि एयरलाइंस कंपनियों ने विमान लैंडिंग के लिए न्यूनतम 3 से 5 किलोमीटर की विजिबिलिटी अनिवार्य की है।
इसी वजह से हैदराबाद से आने वाली एलायंस एयर की नियमित फ्लाइट तीन दिनों तक जगदलपुर नहीं पहुंच सकी, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से रिटर्न टिकट और अन्य शहरों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हालांकि बुधवार को मौसम में कुछ सुधार देखने को मिला, जिससे इंडिगो और एलायंस एयर की उड़ानों ने समय पर लैंडिंग की और बिना किसी रुकावट के रवाना भी हुईं। एयरलाइंस कंपनियों ने अपने पायलटों को स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि खराब मौसम में रनवे अगर स्पष्ट न दिखे तो सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान न उतारें।
बस्तर की हवाई कनेक्टिविटी मानसून के दौरान लगातार प्रभावित हो रही है, जिससे स्थानीय यात्रियों, व्यवसायियों और पर्यटकों की यात्रा योजनाओं पर असर पड़ रहा है। प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से मौसम संबंधी अपडेट्स लगातार जारी किए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को समय पर जानकारी मिल सके।