चाकू के ताबड़तोड़ वार से ऑटो चालक की हत्या, बस स्टैंड के पास हुआ खौफनाक वारदात

अभनपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर क्षेत्र के गोबरा नवापारा बस स्टैंड के पास सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दो युवकों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। ऑटो चालक राजा कोसले पर एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात लगभग 10 बजे राजा कोसले का एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बहस इतनी बढ़ गई कि दूसरे युवक ने गुस्से में चाकू निकालकर उस पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल राजा की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक मृतक राजा कोसले का रिश्तेदार है और दोनों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
घटना के बाद गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में इस वारदात के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।