पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित, दोनों देशों ने कई अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर

अक्करा (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना की राजधानी अक्करा में आयोजित एक विशेष समारोह में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान करते हुए भारत और घाना के बीच मजबूत होते संबंधों का प्रतीक बताया।
सम्मान स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने इसे 1.4 अरब भारतीयों को समर्पित करते हुए कहा, “यह सम्मान भारत की सांस्कृतिक विविधता, युवाओं की आकांक्षाओं और भारत-घाना के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के लोगों और सरकार को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए केवल गौरव की बात नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, ताकि भारत और घाना की मित्रता को और मजबूत किया जा सके।

रक्षा, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और घाना रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में ‘Security through solidarity’ के मंत्र को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने सशस्त्र बलों की ट्रेनिंग, समुद्री सुरक्षा, रक्षा आपूर्ति और साइबर सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने की घोषणा की।
भारत-घाना के बीच चार अहम समझौते
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति महामा के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों देशों ने चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए:
- संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग पर MoU – कला, संगीत, नृत्य, साहित्य और विरासत के आदान-प्रदान के लिए।
- भारतीय मानक ब्यूरो और घाना स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी के बीच समझौता – मानकीकरण और प्रमाणन में सहयोग हेतु।
- ITAM (घाना) और ITRA (भारत) के बीच समझौता – पारंपरिक चिकित्सा, शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए।
- संयुक्त आयोग बैठक पर MoU – द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा और उच्च स्तरीय संवाद के लिए।

पीएम मोदी का भव्य स्वागत
घाना पहुंचने पर पीएम मोदी का कोटोका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 21 तोपों की सलामी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय ने भी एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
भारत आने का निमंत्रण
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण देते हुए कहा, “आप भारत के घनिष्ठ मित्र हैं, मुझे विश्वास है कि आप भारत यात्रा के आमंत्रण को स्वीकार करेंगे।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत हमेशा घाना के साथ विश्वसनीय मित्र और विकास भागीदार के रूप में खड़ा रहेगा।